{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Success Story: 10वीं में फेल इस शख्स ने तीसरे प्रयास में हासिल की ऑल इंडिया 483वीं रैंक, फिर बने IPS अधिकारी 

 

IPS Ishwar Gurjar Success Story : संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. कई बार उम्मीदवार को दो से तीन बार इस UPSC की परीक्षा देनी पड़ती है.

आज हम आफको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बता रहे है जो 10वीं कक्षा में फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी और अपनी कड़ी मेहनत से IPS अधिकारी बन गए. हम बात कर रहे है IPS ईश्वर गुर्जर(IPS Ishwar Gurjar)की.

ईश्वर गुर्जर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता सुवालाल गुर्जर एक किसान हैं और उनकी मां सुखी देवी घरेलू महिला हैं. ईश्वर गुर्जर एक सधारण से परिवार से आते है. ईश्वर के पिता ने किसान होने के बाद अपने बेटे को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया.

ईश्वर ने साल 2011 में 10वीं बोर्ड परीक्षा दी, जिसमें वे फेल हो गए. ईश्वर के पिता ने उन्हें हिम्मत दी और दोबारा पढ़ाई की सलाह दी. उसके बाद ईश्वर ने साल 2012 में 54% अंक के साथ परीक्षा को पास किया.

उसके बाद 12वीं कक्षा में उन्होंने 68% अंक प्राप्त किए. उसके बाद ईश्वर UPSC की तैयारी शुरू कर दी. ईश्वर गुर्जर साल 2022 में पहली UPSC परीक्षा दी और उन्होंने ऑल इंडिया 644वां रैंक हासिल किया, लेकिन वे इस कामयाबी से खुश नहीं थे.

उसके बाद उन्होंने फिर से परीक्षा दी और उसमें ऑल इंडिया रैंक 555वीं हासिल की. ईश्वर गुर्जर ने तीसरी बार परीक्षा दी जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया 483वीं रैंक हासिल की. उसके बाद उन्हें IPS कैडर मिला.