{"vars":{"id": "115716:4925"}}

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2025 की फसलों के लिए बीमा प्रक्रिया प्रारंभ, इस तारीख तक करवा सकते हैं खरीफ की फसल का बीमा

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों के लिए बीमा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत तिल ,बाजरा, मक्का ,धान की फसलों का बीमा किया जाएगा। फसल बीमा करने के लिए लास्ट तारीख 31 जुलाई रखी गई है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों का बीमा आज से शुरू कर दिया गया है।


किसान क्रेडिट कार्ड वाले किसानों के लिए 

 कृषि विभाग ने जनपद के सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारकों से कहा कि अपने संबंधित बैंक शाखा मैं जाकर  नियत प्रीमियम की राशि कटवा ले रसीद प्राप्त करें । यदि कोई किसान फसल बीमा का लाभ नहीं लेना चाहता है तो उसे 24 जुलाई तक अपने बैंक शाखा को लिखित में यह सूचना देनी होगी।

बिना किसान क्रेडिट कार्ड वाले किसानों के लिए 

नॉन केसीसी किसान भी कर सकते हैं बीमा, ऐसे किसान जो किसान क्रेडिट कार्ड धारक नहीं है वह कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से बीमा योजना से जुड़ सकते हैं। बटाईदार किसन यानी जो किराए या बटाई पर खेती कर रहे हैं वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

बटाईदार या किराए पर खेती करने वाले किसानों के पास बशर्त हो ,उनके पास भूमि स्वामी द्वारा जारी प्रमाण पत्र हो जिससे यह स्पष्ट किया गया हो कि उसे भूमि का खेती का लाभ बटाईदार को दिया गया है। एचडीएफसी एरगो कंपनी के जिला प्रतिनिधि बैंक ने बताया कि 31 जुलाई तक किसान बीमा करा सकते हैं । जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता ने बताया कि किसान फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं।

किस फसल का कितना होगा बीमा 

इन फसलों का इतना प्रीमियम

धान की प्रीमियम राशि 1968, बीमित राशि 98400, मक्का 1404 प्रीमियम, 67600 बीमित राशि, बाजरा 874 प्रीमियम, 43700 बीमित, तिल 544 प्रीमियम और 27200 प्रति हेक्टेयर बीमित राशि निर्धारित की गई है।

इस बार मिर्च की फसल पर भी मिलेगा बीमा

पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत मिर्च फसल पर बीमा दिया जाएगा। विभाग के अनुसार 2500 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि पड़ेगी। 50 हजार रुपये बीमित राशि प्रति हेक्टेयर होगी। तीन ब्लाक के किसानों को ही इसका लाभ मिलेगा। इसमें उमर्दा, सदर और हसेरन ब्लाक को लिया गया है।