{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा में चलेगी स्पेशल बसें, गोगामेड़ी मेले में श्रद्धालुओं की होगी सीधी सुविधा

 

Haryana News: गोगामेड़ी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज इस बार भी स्पेशल बस सेवा शुरू करने जा रहा है। हिसार बस स्टैंड से 18 अगस्त तक ये बसें नियमित रूप से चलेंगी। बसों का संचालन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। श्रद्धालु अपने टिकट लोकल बस स्टैंड पर बनाए गए विशेष काउंटर से आसानी से ले सकते हैं।

रोडवेज के एसएस पटेल सिंह ने बताया कि मेले के समय हर साल हजारों लोग हिसार से गोगामेड़ी आते हैं। अधिकांश लोग ट्रेन या अन्य साधनों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन भीड़ को देखते हुए रोडवेज स्पेशल बसों का संचालन करता है। इन बसों की खासियत यह है कि ये श्रद्धालुओं को सीधे गोगामेड़ी तक पहुंचाती हैं, जिससे सफर आसान और सुरक्षित बनता है।

इस बार हिसार से गोगामेड़ी का किराया 90 रुपये तय किया गया है, जो पिछले साल जैसा ही रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम श्रद्धालुओं के लिए आर्थिक बोझ को कम करने और यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए उठाया गया है। इस बस सेवा के जरिए श्रद्धालु आराम से मेले में शामिल हो सकेंगे और अपने परिवार के साथ सुरक्षित यात्रा का अनुभव ले सकेंगे।