{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Soybean Rate Update: सोयाबीन की कीमतों में आया उछाल, प्याज के दाम गिरे, देखिए आज का ताजा मंडी भाव

 

Today Mandi Bhav Update: सोयाबीन की कीमतों में आज मामूली उछाल देखने को मिला है। प्लांटो में सोयाबीन के खरीदी भाव Today Soybean Rate) की बात करें तो इंदौर में एबीआयएस 4450 अडाणी 4550 विदिशा 4525 अमृत 4540 अवी एग्री 4450 बंसल 4450 बैतूल सतना 4475 बैतूल 4475 कोरोनेशन 4390 धानुका 4525 धीरेंद्र 4560 दिव्य ज्योति 4440 गुजरात 4425 पीथमपुर 4425 आइडिया 4425 केएन एग्री 4325 केपी सॉल्वेक्स 4360 खंडवा 4380 लिविंग फ़ूड 4451 मित्तल सोया 4465 एमएस सॉल्वेक्स 4450 नीमच 4500 पतंजलि फूड 4380 प्रकाश 4450 प्रेस्टीज 4425 रामा फास्फेट 4350 राम जानकी 4450 सिंहल नागपुर न्यूट्रिशन्स 4450 सांवरिया 4375 सोनिक 4400 सालासर 4465 स्नेहिल 4475 सतना 4351 स्काईलार्क 4450 सूर्या फूड 4525 विप्पी 4435 रुपए। धुले दिसान 4600 मालेगांव 4600 मोअल 4520 नंदूरबार 4540 ओमश्री 4600 संजय 4600 रुपए। आदित्य 4550 एबीआयएस 4450 गोयल 4475 पतंजलि 4475 श्यामकला 4475 शालीमार 4550 स्नेहा 4550 तान्या 4550 रुपए। कोटा गोयल 4450 महेश 4900 सर्वोदय 4425 सोयुग 4525 रुपए रहा।

प्याज की कीमतों (Today Onion Rate) में आई गिरावट 

इंदौर की चोइथराम मंडी में मंगलवार को प्याज की आवक अधिक रही। करीब 60 से 65 हजार कट्टे प्याज और 10 से 11 हजार कट्टे लहसुन के साथ 8 से 9 हजार कट्टे आलू की आवक हुई। एक दिन पहले का माल नहीं उठने से मंडी में पूरी तरह जाम लग गया। कई किसानों का माल गाड़ियों में ही लदा रह गया। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि बुधवार को प्याज लेकर मंडी न आएं ताकि भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके। प्याज में बाजार 1 रुपए किलो तक कमजोर रहा। छाटन 1 से 2 रुपए, गोल्टी 3 से 4 रुपए, हल्का गोल्टा 4 से 4.5 रुपए, सुपर गोल्टा 5 से 7 रुपए, एवरेज बाजार 6 से 9 रुपए, सुपर प्याज 9 से 11 रुपए, जबकि एक्स्ट्रा सुपर प्याज 11 से 12 रुपए किलो बिका। कुछ ऊंची क्वालिटी के लॉट 13 रुपए किलो तक बिके हैं। आलू ज्योति चिप्स 1250 से 1300 एलआर 1350 से 1400 आगरा 1000 से 1100 ज्योति मीडियम 700 से 800 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 5000 से 6000 मीडियम 4000 से 5000 बारिक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। (Today Mandi Bhav)