{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Soybean bhav : सोयाबीन के भाव सुबह-सुबह रहे तेज, देखिए आज सोयाबीन के ताजा भाव

 

सोयाबीन के बढ़ते भाव शनिवार को रुकने लगे। विदेश में सोयाबीन और तेल के भाव में 25 से 50 की गिरावट की खबर से सुबह का सोयाबीन नीलाम 25 बढ़ गया। दोपहर बाद 25 रुपए नीचे भाव बोले जाने लगे।

इधर सोयाबीन प्लांट में 25 रुपए खरीद पर बढ़ाकर नीमच लाइन 4525, इंदौर लाइन 4475 कर दिए थे, लेकिन दोपहर बाद नीमच 4500, इंदौर 4450 के भाव किए गए। इधर शनिवार को डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का सोयाबीन किसानों ने मंडी नीलामी में बेचा। करीब 2-3 साल पुराना सोयाबीन इस समय किसान मंडी में बेचने आने लगे हैं। मंडी कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया सोयाबीन की तेजी तेल के भाव में वृद्धि के कारण आ गई थी। तेल के भाव रुकने से सोयाबीन एक बार फिर मंदी के दौर में आ गया।

किसानों को सरकार ने भले ही उम्मीद वाले भाव 5328 रुपए नई सोयाबीन के घोषित कर रखे हैं। सीजन में सोयाबीन मंडी में 1000 क्विंटल ऊंचे भाव पर बिक पाएगा, क्योंकि भाव इस समय 4000 से 4300 ही चल रहे हैं। इस पर किसान चिंतित है। इधर मंडी में किसान रोज तीन से चार करोड रुपए का सोयाबीन बेच रहे हैं। कल्चर हरा-लाल की आवक अभी भी चलने से भाव फर्क 500 रुपए क्विंटल तक का बना हुआ है। 8 दिन की तेज धूप का असर सोयाबीन उपज पर पड़ने लगा है, जहां पानी गिरा वहां नमी बनी हुई है। अनेक क्षेत्रों में बारिश की खेंच से वहां की उपज मुरझाने लगी है और पानी की जरूरत अधिक है। किसान करण सिंह पटेल ने बताया इस बार दो बार और तीन बार बुवाई करने से लागत खर्च बढ़ चुका है। अगर समय पर पानी नहीं गिरा तो किसानों की हालत खराब हो जाएगी।

प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी

 एबीआयएस 4450 अडाणी 4475 विदिशा 4475 अवी एग्री 4450 बैतूल 4550 कोरोनेशन 4400 धानुका 4465 धीरेंद्र 4500 दिव्य ज्योति 4360 गुजरात 4400 पीथमपुर 4400 हरिओम 4475 आयडिया 4400 केएन एग्री 4430 केपी सॉल्वेक्स 4500 खंडवा 4425 मित्तल 4450 एमएस सॉल्वेक्स 4475 नीमच 4475 पतंजलि फूड 4390 प्रकाश 4460 प्रेस्टीज 4450 रामा फास्फेट 4350 आरएच सॅल्वेक्स 4300 सिंहल न्यूट्रिशन्स 4550 सांवरिया 4475 सोनिक 4450 सालासर 4475 सतना 4431 स्कायलार्क 4425 सूर्या फूड 4475 विप्पी 4410 रुपए। धुले दिसान 4570 मालेगांव 4600 मोअल 4550 नंदूरबार 4510 ओमश्री 4575 संजय 4560 रुपए। नागपुर आदित्य 4575 एबीआयएस 4530 अदाणी 4500 गोयल 4500 पतंजलि 4480 शालीमार 4550 स्नेहा 4650 तान्या 4550 रुपए। कोटा गोयल 4425 महेश 4725 सोयुग 4425 रुपए।