{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Shinkansen Train: 50 साल से चल रही इस ट्रेन से आजतक नहीं मरा कोई इंसान, समय की पाबंदी के लिए है मशहूर 

 

Shinkansen Train: दुनिया में कई तरह की ट्रेनें चलती है. ट्रेन में हर रोज लाखों लोग सफर करते है. ट्रेन का समय पर नहीं आना ये एक आम बात है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बता रहे है जो पिछले 50 साल से अपनी सेवा दे रही है.

हम बात कर रहे है जापान की 'शिंकानसेन' ट्रेन की. शिंकानसेन ट्रेन को बुलेट ट्रेन भी कहा जाता है. शिंकानसेन ट्रेन जापान के अहम द्वीप जैसे होन्शू, क्यूशू और होक्काइडो जैसे शहरों से होकर गुजरती है.

पिछले 50 साल से ये ट्रेन पटरियों पर दौड़ रही है. ये ट्रेन अपनी सुविधाओं के लिए जानी जाती है. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा थी, अब इस ट्रेन की स्पीड को बढ़ा कर 320 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है.

ये ट्रेन अपनी बेहतरीन रफ्तार, विश्वनियता और उन्नत तकनीकों के वजह से भी जानी जाती है. शिकानसेन ट्रेन की सबसे खास बात ये है कि ये आज तक कभी भी लेट नहीं हुई है. ये अपने निर्धारित समय पर आती और जाती है.

इस ट्रेन में भूकंप सेंसर और स्वचालित ब्रेकिंग सिस्टम लगे हुए है. शिकानसेन ट्रेन से आजतक एक भी शख्स की मृत्यु नहीं हुई है. इस ट्रेन में 16 डिब्बे है और इसमें 1300 से अधिक यात्री आराम से सफर कर सकते है.