School Closed : 7 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के इस जिले में स्कूल रहेंगे बंद, DM दिया ये आदेश
School Closed : यूपी में भारी बारिश होने के कारण बाढ़ के हालात बने हुए है. वहीं, प्रयागराज में भारी वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एक फैसला लिया गया है. हाल ही में प्रयागराज के DM ने आदेश दिया है कि 7 अगस्त तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.
इस आदेश में DM ने कहा है कि " जनपद प्रयागराज में भारी वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय, प्रयागराज के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपद प्रयागराज में प्री-प्राइमरी से कक्षा-12 तक संचालित समस्त बोर्ड (बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सी०बी०एस०ई० बोर्ड, आई०सी०एस०ई० बोर्ड, संस्कृत बोर्ड एवं अन्य बोर्ड) के सभी विद्यालय दिनांक 05.08.2025 से दिनांक 07.08.2025 तक बन्द रहेंगे."
साथ ही अतः समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें. भारी बारिश से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने यूपी के 15 जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलरेट जारी किया है. साथ ही 64 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही यूपी के 17 जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए है.