School Holidays : जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, चेक करें पूरी लिस्ट
Schools Closed in July 2025 : आप सभी को पता है कि गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो चुकी है. अब बच्चे फिर से स्कूल जा रहे है. बता दें कि भारत के कई राज्यों में स्कूल कैलेंडर के अनुसार स्कूल बंद हो सकते है.
छुट्टियां खत्म होने के बाद सभी बच्चों को इंतजार रहता है कि वे वापिस स्कूल कब जाएंगे. अपने दोस्तों और स्कूल की पढ़ाई कब शुरू करेंगे. बता दें कि कई राज्यों में छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल में परीक्षा शुरू हो जाएगी.
जुलाई के महीने में स्कूल की कई छुट्टियां आने वाली है. बहुत से माता-पिता का सोचना है कि 7 जुलाई 2025 को छुट्टी होगी या नहीं. 7 जुलाई 2025 को मुहर्रम पड़ रहा है.
इस महीने में रविवार की छुट्टियां, लोकल छुट्टियां और अन्य राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दिन भी शामिल हैं, जिस करके स्कूल में छुट्टियां होने की संभावना है.
मुहर्रम के दिन कई राज्यों में कई स्कूल बंद हो सकते है. इस छुट्टी की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की जाएगी. इस महीने छात्रों को चार सामान्य रविवार की छुट्टियां होगी.
जुलाई 2025 में खास दिन और आयोजन
6 जुलाई – विश्व जूनोसिस दिवस
10 जुलाई – बकरीद / ईद-उल-अजहा
11 जुलाई – विश्व जनसंख्या दिवस
15 जुलाई – विश्व युवा कौशल दिवस
18 जुलाई – नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस
22 जुलाई – चंद्रयान-2 लॉन्च दिवस (स्मरणोत्सव)
26 जुलाई – कारगिल विजय दिवस
28 जुलाई – विश्व हेपेटाइटिस दिवस
29 जुलाई – अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस