{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Scary River : ये है दुनिया की सबसे डरावनी नदी, खून की तरह बहता है लाल रंग  

 

Scary River : नदियां तो आप लोगों ने बहुत देखी होगी. साफ पानी कल-कल बहती धारा और उसमें तैरती मछलियां इसे बेहद अद्भुत बनाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बता रहे है जिसे देखकर लोग डर जाते है.

एक नदी है खून की तरह बहती लाल रंग की नदी. सभी नदियों में बिल्कुल साफ पानी होता है. ये नदी   अपने लाल रंग की वजह से काफी ज्यादा फेमस है. कोई भी पहली बार देखता है तो ऐसा लगता है कि जैसे नदी में खून बह रहा है.

पेरू में स्थित पुकामयु नदी का पानी खून की तरह लाल है. इसे लोग डरावनी नदी के नाम से जानते है. इस नदी को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है.  इस नदी को बहुत से लोग ब्लड फॉल्स या ब्लड रेड रिवर के नाम से जानते हैं. लेकिन इस नदी का असली नाम पुकामयु नदी है.

बारिश में इस नदी को देखने बहुत पर्यटक आते है. पेरू में मौजूद एक जगह है जिसका नाम है रेनबो माउंटेन विनीकुंका. हर साल लाखों लोग इस लाल रंग की नदी को देखने के लिए आते है. इस नदी के पानी में आयरन की मात्रा बेहद ही ज्यादा होती है, जिसके कारण इस नदी का पानी लाल होता है.