Saving Tips: AC चलाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना बिजली का बिल आएगा ज्यादा
AC Electricity Saving Tips : मार्च के महीने में ही लोग अपने घरों में AC चलाना शुरू कर देते है. कुछ लोगों को AC के साथ-साथ बिजली के बिल की भी चिंता रहती है. एयर कंडीशनर (AC) गर्मियों के मौसम में लोगों की एक जरूरत बन गई है.
AC की ठंडक में मजा बहुत आता है, लेकिन ज्यादा इस्तेमाल से बिल भी बहुत ज्यादा आता है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बता रहे है जिससे आपका बिजली का बिल कम आएगा.
सही तापमान सेट करें
कमरे में AC को हमेशा 24-26 डिग्री सेल्सियस सेट करना चाहिए. अगर आप AC का तापमान बढ़ाएगें तो बिजली की खपत भी बढ़ जाती है.
रेगुलर सर्विसिंग करवाएं
गर्मियों में AC को शुरू करने से पहले इसकी सर्विसिंग जरूर करवाएं. गंदे फिल्टर और कॉइल AC की कूलिंग क्षमता को कम कर देते है. कंप्रेसर का ज्यादा काम करने पर बिजली का बिल ज्यादा आता है. साल में कम से कम 2 बार AC की सर्विसिंग जरूर करवाएं.
खिड़की-दरवाजे बंद रखें
जब आप कमरे में AC चलाते है तो कमरे के सभी खिड़की और दरवाजे अच्छी तरह से बंद कर दें. आप कमरे के पर्दों का इस्तेमाल भी कर सकते है जिससे बाहर की रोशनी अंदर न आएं. इससे कमरा जल्दी ठंडा होगा और AC को बार-बार चालू होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इनवर्टर AC चुनें
बाजार से नया AC खरीदते समय आप इनवर्टर AC को प्राथमिकता दें. इनवर्टर AC सामान्य AC की तुलना में कम बिजली खपत करते हैं, क्योंकि ये कंप्रेसर की स्पीड को कमरे के तापमान के हिसाब से एडजस्ट करते हैं.