Sapna Choudhary ने 'तू छाती कै लाग्या रहिए...' गाने पर स्टेज पर किया धमाकेदार डांस, youtube पर इस गाने ने तोड़े रिकॉर्ड
Sapna Choudhary Jale 2 Song : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. सपना अपने डांस और बेबाक अंदाज के लिए चर्चा में बनी रहती है.
आए दिन सोशल मीडिया पर सपना की नई वीडियो और फोटो देखन को मिल जाती है. सोशल मीडिया पर सपना का 'तू छाती कै लाग्या रहिए...' खूब फेमस हो रहा है.
Jale 2 गाने को सोशल मीडिया पर 536 मिलियन यानी 53 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सपना चौधरी अपने हर फैंस के दिलों पर राज करती है.
सपना का डांस स्टाइल सबसे अलग होता है. सपना का ये गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. सपना के बहुत से गाने सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे है. दुनियाभर में सपना चौधरी के फैंस है.