Safety Tips: कॉन्टैक्ट लैंस लगाते समय बरतें ये सावधानियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान
Contact Lens Safety Tips : आज के समय हर कोई अपनी आंखों को सुंदर बनाने के लिए कॉन्टैक्ट लैंस का इस्तेमाल करते है. बहुत से लोग फैशन के लिए कॉन्टैक्ट लैंस लगाते है और कुछ लोगों को चश्मा लगा होता है तो उसके लिए कॉन्टैक्ट लैंस लगाते है.
कॉन्टैक्ट लैंस का इस्तेमाल करते समय अगर आपने कुछ सावधानियां नहीं बरती हो आपको भारी नुकसान हो सकता है. इससे आपकी आंखों की रोशनी जा सकती है.
- अगर आप लैंस लगाते है तो उसे इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथ अच्छे से धो लें.
- लेंस को चूल्हे के पास न रखें, गर्मी के कारण लेंस खराब हो सकते है.
- रात को सोने से पहले लेंस को निकाल कर सोएं. अगर आप इसे नहीं निकालते तो इससे आपको इंफेक्शन हो सकता है.
- महिलाएं कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते समय हाइजीन का पूरा ध्यान रखें.
- स्विमिंग करते समय कॉन्टैक्ट लेंस का उपयोग नहीं करना चाहिए.
- अपनी आंखों में 9 घंटे से ज्यादा समय तक लेंस लगाकर न रखें.
- कॉन्टैक्ट लेंस सही तरीके से पहना और साफ किया जाए तो यह पूरी तरह सुरक्षित है.
- लेंस को वॉशेबल ड्रॉप साफ करना जरूरी है.
- धूल या अन्य कण आंखों में गिर जाए तो उसे मसलने की गलती न करें.
- अगर आपको कॉन्टैक्ट लेंस लगाने के बाद आंखों में जलन, लालपन या कोई अन्य परेशानी हो रही है, तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.