{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Roseola virus: 2 साल से कम उम्र के बच्चों को हो सकती है ये बीमारी, पैरेंट्स हो जाएं सावधान

 

Roseola virus : जैसे ही मौसम बदलता है तो वैसे ही बच्चों को खांसी, जुकाम, बुखार और वायरल फीवर हो जाता है. खासकर बारिश के मौसम में बच्चों की इम्यूनिटी वीक हो जाती है. इससे बच्चों की बीमारी का खतरा ओर ज्यादा बढ़ जाता है.

आज हम आपको एक ऐसे वायरस के बारे में बता रहे है जो 2 साल से छोटे बच्चों को हो रहा है. हम बात कर रहे है ‘रोजोला वायरस(Roseola virus)’ की. इस वायरस को छोटे बच्चों में देखा जा रहा है. इसमें बच्चों को अचानक तेज बुखार और खांसी की समस्या होने लगती है.

साथ ही इसमें बच्चों के शरीर पर लाल निशान पड़ जाता है. जिससे बच्चों को खुजली होने लगती है. रोजोला वायरस 2 साल से कम उम्र के बच्चों में देखने को मिल रहा है. ये वायरस नॉर्मल फीवर से शुरू होकर बॉडी रेशैज तक बढ़ता चला जाता है.

ये वायरस खांसी और जुकाम से फैलता है. इस वायरस के लक्षण बहुत ही आम होते है. जिसके कारण इस वायरस का पता लगाना कठिन होता है.

रोजोला वायरस होने पर बच्चों को खांसी, जुकाम, तेज बुखार, दस्त, गला खराब होना, लिम्फ नोड्स में सूजन, कान में दर्द और बॉडी पर रेड रेशैज जैसी समस्याएं होने लगती हैं. अगर ऐसा कुछ आपको बच्चे में दिखे तो तुरंत ही डॉक्टर को दिखाएं.