Ropeway News: NHAI इस शहर में बनाएगी नया रोपवे, इस दिन से शुरू होगा काम
Ropeway News : उत्तर प्रदेश सरकार इस शहर को एक तौफा देने जा रही है. बताया जा रहा है कि यूपी के प्रयागराज में नया रोपवे बनाया जाएगा. प्रयागराज में सड़कों पर काफी ट्रेफिक देखने को मिलता है. जिसके कारण लोगों और आने वाले पर्यटकों के लिए समस्या होती है.
प्रयागराज में हर साल लाखों लो घूमने आते है. ज्यादा ट्रैफिक की वजह से जगह-जगह पर लगने वाले जाम से लोगों का समय बर्बाद होता है. हाल ही में केन्दीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शहर के लोगों को जाम से बचाने के लिए खास रोपवे का खास प्लान बनाया है.
बता दें कि अगले महीने 15 अगस्त से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा. ये प्रोजेक्ट 2 साल तक पूरा हो जाएगा. पहला अरबन रोपवे वाराणसी में तैयार हो चुका है. इसके अलावा 6 स्थानों पर निर्माण का काम जमीनी स्तर पर शुरू हो चुका है.
रोपवे बनने के बाद शहर में ट्रैफिक कम हो जाएगा. पर्यटक रोपवे में सवार होकर संगम किनारे पहुंच सकेंगे और स्नान कर वापस लौट सकेंगे. ये रोपवे 2.2 किमी लंबे रोपवे में बीच में कोई स्टेशन नहीं होगा.
इसमें कुल तीन टावर होंगे. ये रोपवे शंकर विमान मंडपम से त्रिवेणी पुष्प, संगम तक चलेगा. पगले इस रास्ते पर 30 मिनट में सफर पूरा होता था. लेकि रोपवे बनने के बाद केवल 7 मिनट में इस रास्ते को पूरा किया जा सकेगा.