रोहित का दौर पूरा, भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान बने शुभमन गिल
इंडिया के टेस्ट टीम कप्तान शुभमन गिल अब वनडे फॉर्मेट में भी कमान संभालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शनिवार को टीम घोषित हुई। गिल वनडे कप्तान बने हैं। चयन समिति ने 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रख यह फैसला किया है। रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। कोहली भी टीम में हैं। चयन समिति की बैठक के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने कहा, 'किसी स्टेज पर वर्ल्ड कप की तैयारी करनी होगी। नए कप्तान को पर्याप्त मैच देने होंगे।' 26 वर्षीय गिल अब तीनों फॉर्मेट में लीडरशिप रोल में हैं। वनडे और टेस्ट में कप्तान, जबकि टी20 में उपकप्तान हैं।
गिल से उम्मीद... इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई, टॉप स्कोरर रहे
रोहित के बाद टेस्ट में भी गिल को ही कप्तान बनाया गया था। उस पोजीशन में उन्होंने खुद को साबित किया। हाल में इंग्लैंड दौरे पर गिल की कप्तानी में भारत ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी। उस दौरे पर गिल ने सर्वाधिक 754 रन भी बनाए थे।
हिट थे रोहितः चैम्पियंस ट्रॉफी-दो एशिया कप जीते, 50+ मैचों में दूसरा सर्वाधिक जीत प्रतिशत
रोहित दिसंबर 2021 में वनडे कप्तान बने। बतौर कप्तान 56 मैच में 42 जीते, 12 हारे। एक टाई व एक बेनतीजा रहा।
50+ वनडे मैचों में कप्तानी के बाद उनका 75% जीत प्रतिशत दुनिया में दूसरा सर्वाधिक था। सिर्फ विंडीज के क्लाइव लॉयड (76.19%) उनसे आगे रहे।
2025 चैम्पियंस ट्रॉफी जितवाई। 2023 और 2018 (स्टैंड-इन कप्तान) का एशिया कप जीता।
रोहित आईसीसी के लिमिटेड ओवर्स इवेंट्स में 90% जीत रिकॉर्ड के साथ भारत के सबसे सफल कप्तान रहे।