{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Relationship tips : इस वजह से हो रहा है कपल्स के बीच Silent Divorce, शहरों में है इसका चलन

 

Relationship tips : आज के समय में कपल्स शादी तो कर लेते है लेकिन एक -दूसरे से बोलना और इमोशनली जुड़े नहीं होते है. इससे दोनों के बीच में दूरियां आ जाती है.

इसे साइलेंट डिवोर्स कहा जाता है. साइलेंट डिवोर्स में कपल साथ तो होते हैं लेकिन कपल के बीच प्यार का रिश्ता खत्म हो जाता है. आजकल ये साइलेंट डिवोर्स काफी चलन में है. इस साइलेंट डिवोर्स को शहरों के कपल्स के बीच में ज्यादा देखा जाता है.

साइलेंट डिवोर्स का मतलब

साइलेंट डिवोर्स वह कंडिशन है जिसमें कपल कानूनी रूप से पति-पत्नी के रूप में एक साथ रहते हैं लेकिन इमोशनल रूप से एक दूसरे से अलग होते हैं. ये कपल्स फाइनेंशियल और बच्चों की वजह से घर में एक साथ रहते है. देखने पर कपल्स का रिश्ता बहुत ही नॉर्मल लगता है.

कोई दूसरा नहीं बता सकता कि इनके बीच में कोई बात है. कपल्स के बीच में न तो  प्यार होता है और न ही लड़ाई होती है.  इन कपल्स के बीच में सिर्फ बच्चों की फीस, घर का राशन और कई अन्य बातें होती है. 

साइलेंट डिवोर्स के संकेत 

- दोनों के बीच बातें कम होना, केवल जरूरी बात करना जैसे घर के काम, बिल, बच्चे आदि. 

- फोन कॉल या मैसेज में कोई भी एक्साइटमेंट का ना होना. 

- एक घर में साथ होकर भी अकेलापन महसूस करना 

- पार्टनर के साथ समय बिताने में कोई भी दिलचस्पी ना होना. 

- फिजिकल कनेक्शन की कमी होना 

- लाइफ से रोमांटिक मूमेंट्स का खत्म हो जाना. 

साइलेंट डिवोर्स से बचाव के उपाय 

- दोनों पार्टनर आपसमे खुलक बात करे. साथ ही अपने इमोशन को शेयर करें. 

- अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं, डेट प्लान करें. 

- अपने पार्टनर को सरप्राइज दें.