{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Refrigerator Use : फ्रिज का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना हो सकता है बड़ा धमाका

 

Refrigerator to avoid short circuit : आज के समय में हर घर में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है. आप लोगों ने देखा और सुना होगा कि घर में रखा फ्रिज फट गया या फिर उसमें आग लग गई.

आजकल हर रोज  फ्रिज ब्लास्ट होने की खबरें भी खूब सामने आ रही हैं. आज हम आपको बताने जा रहे है कि फ्रिज किस कारण से ब्लासट हो जाता है. चलिए जानते है विस्तार से

फ्रिज में लग जाएगी आग न करें ये गलतियां

–फ्रिज में आग लगने, जलने-फटने के वैसे तो बहुत से कारण हो सकते हैं. कई बार फ्रिज ज्यादा गर्म हो जाता है. पुराना  फ्रिज हो तो उसके कम्प्रेसर पर दबाव भी पड़ता है और जल या फट सकता है.

– ज्यादातर लोग फ्रिज के अंदर सामान ठूंस-ठूंस कर भर देते है. जिसके कारण हर जगह हवा सर्कुलेट नहीं हो पाता है. इससे फ्रिज गर्म हो जाता है और सामान खराब भी हो सकते हैं.

- फ्रिज में सामान हमेशा कम रखना चाहिए. जिससे कंप्रेसर पर भी दबाव कम पड़ता है.लोड होने से बिजली बिल भी अधिक आता है. बिजली तेज होने से शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है.

- कई जगहों पर वोल्टेज में उतार-चढ़ाव बहुत ज़्यादा होता है. ऐसी स्थिति में स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

–अगर फ्रिज में से कूलिंग गैस (रेफ्रिजरेंट) लीक हो जाए तो यह बहुत खतरनाक होता है. क्योंकि गैस कहीं चिंगारी या लौ को छू ले तो फ्रिज का फटना तय है.

–फ्रिज  की साफ-सफाई हमेशा करते रहें. हर छह महीने में सर्विसिंग करवाएं. फ्रिज के पीछे हवा के उचित संचार के लिए पर्याप्त जगह हो.