{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम-नागदा तीसरी-चौथी रेल लाइन को मंजूरी, बढ़ेगी रफ्तार

रतलाम-नागदा तीसरी-चौथी रेल लाइन को मंजूरी, बढ़ेगी रफ्तार
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक में किसान कल्याण, रेल, हाईवे निर्माण और सस्ते लोन से जुड़े अहम फैसले हुए। इसमें खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ाने का निर्णय लिया, वहीं महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में रेलवे की दो मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है।

 सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। इससे किसानों को उनकी उपज का अधिक मूल्य मिल सकेगा।

इन्हें मंजूरी
मंत्रिमंडल ने रतलाम-नागदा तीसरी व चौथी लाइन व महाराष्ट्र में वर्धा-बल्हारशाह चौथी लाइन परियोजना मंजूर कीं। इन पर 3,399 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह 2029-30 तक पूरा होगा। 

आंध्र के बडवेल-गोपरावम गांव (एनएच-67) से गुरुविंदापुडी (एनएच-16) तक के १०८.१३४ किमी हाइवे को मंजूरी दी गई है। इस पर 3653.10 करोड़ खर्च होंगे। रतलाम-नागदा के बीच नई रेललाइन से १३० किमी की गति से दौड़ रही ट्रेनें १६० किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी