{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Rarest Blood Group : भारत की इस महिला में मिला सबसे अनोखा और दुर्लभ ब्लड ग्रुप, वैज्ञानिकों ने दिया ये स्पेशल नाम 

 

CRIB Blood Group Found in India : सभी के शरीर में अलग-अलग ब्लड ग्रुप पाया जाता है. कुछ ऐसे ब्लड ग्रुप होते है जो बहुत कम लोगों में पाया जाता है. जरूरत पड़ने पर लोगों को सेम ब्लड ग्रुप का ही खून चढ़ाया जाता है.

हाल ही में भारत में कर्नाटक के बेंगलुरु की एक महिला में सबसे अनोखा और दुर्लभ ब्लड ग्रुप पाया गया है. ये महिला अपनी सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंची थी. महिला के  ब्लड ग्रुप को मैच करने के लिए डॉक्टरर्स कोशिश कर रहे थे.

महिला का ब्लड परिवार समेत करीब 20 लोगों का ब्लड सैंपल लेने के बाद भी महिला के ब्लड ग्रुप से मैच नहीं हुआ. वैसे डॉक्टर्स  ने सफलतापूर्वक सर्जरी कर दी और खून की जरूरत नहीं पड़ी. महिला का ब्लड डॉक्टरर्स के लिए एक चुनौती बन गया.

ब्लड की पहचान करने के लिए कई तरह के टेस्ट किए गए, लोकिन ब्लड ग्रुप की पहचान नहीं हो पाई.  इस ब्लड ग्रुप की पहचान करने के लिए भारत में कई संभव टेस्ट किए गए. महिला के ब्लड के सैंपल को UK की इंटरनेशनल ब्लड ग्रुप रेफरेंस लैबोरेटरी (IBGRL) भेजा गया.

ब्रिस्टल स्थित ब्रिस्टल की लैब में इस ब्लड ग्रुप पर गहराई से अध्ययन किया गया, जो करीब 10 महीनों तक चला. वैज्ञानिकों ने महिला के इस ब्लड ग्रुप को  CRIB का नाम दिया.

इस ब्लड ग्रुप को ये नाम इसलिए दिया गया, क्योंकि यह ब्लड ग्रुप भारत (India) और खासतौर पर बेंगलुरु (Bengaluru) के एक मरीज में पहली बार मिला . ये ब्लड Cromer ब्लड ग्रुप प्रणाली से जुड़ा है.

वैज्ञानिकों  ने RIB का पूरा नाम क्रोमर इंडिया बेंगलुरु रखा है. CRIB  की खोज जून 2025 में इटली के मिलान में आयोजित 35वें इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन कॉन्फ्रेंस में औपचारिक रूप से घोषित किया गया.

रेयर ब्लड ग्रुप की पहचान भारत के लिए गर्व की बात है. बता दें कि आने वाले समय में इस ब्लड ग्रुप के लोगों में पाया जा सकता है.