{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Rare Wild Dog: 90 साल बाद इस जंगल में दिखा ये रहस्यमयी जानवर, वीडियो हुआ वायरल 

 

Rare Wild Dog : बहुत से ऐसे जानवर है जो धीरे-धीरे लुप्त हो रहे है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक जंगल में अनोखे जानवर की वीडियो जमकर वायरल हो रही है. एक्स पर एक यूजर द्वारा शेयर की गई ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है.

बताया जा रहा है कि ये वीडियो महाराष्ट्र के सह्याद्री टाइगर रिजर्व की है. जंगल के बफर जोन में घूमने आए एक पर्यटक को एक काला जंगली कुत्ता (melanistic dhole) दिखाई दिया. पर्यटक ने उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया.ये जानवर 90 साल बाद देखने को मिले है.

बता दें कि ये अनोखा जानवर दिग्विजय पाटिल नाम के एक नेचर लवर को दिखाई दिया था. दिग्विजय पाटिल सह्याद्री टाइगर रिजर्व की यात्रा पर थे. तब उन्होंने इस काले जंगली कुत्ते को देखा और तुरंत अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.

मेलनिस्टिक ढोल या एशियाटिक वाइल्ड डॉग्स दूसरे कुत्तों से बिल्कुल अलग होते है. इन कुत्तों का शरीर भेड़ियों और लोमड़ियों जैसा होता है. इनकी पीठ लंबी और टांगे पतली होती हैं, जैसे बिल्लियों की होती है. ये जानवर न तो कुत्तों की तरह भौंकते है और न ही भेड़ियों की तरह हांकते हैं.