{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Raksha Bandhan 2025: इन 5 चीजों को रक्षा बंधन पर पूजा की थाली में रखने से बढ़ेगी भाई की उम्र, इन बात का रखें ध्यान 

 

Raksha Bandhan 2025 Puja Thali : आप सभी को पता है कि रक्षा बंधन का त्यौहार नजदीक आ रहा है. रक्षा बंधन का त्यौहार हर साल सावन माह की पूर्णिमा को बनाया जाता है. ये त्यौहार बहनें अपने भाइयों की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना करते हुए उन्हें राखी बांधती है.

श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू होगी. जबकि, इस तिथि की समाप्ति  9 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर होगी.

इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 09 अगस्त को ही मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर जब सभी बहनें पूजा की थाली सजाती है तो उसमें इन 5 चीजों को जरूर रखें. 

पूजा थाली में शामिल करें ये शुभ चीजें

कुमकुम या रोली- कहा जाता है कि किसी भी शुभ कार्यों के लिए में तिलक जरूर लगाया जाता है.  रक्षाबंधन पर भाई के माथे पर रोली या कुमकुम का तिलक लगाना उनकी  लंबी उम्र और सफलता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए कुमकुम या रोली को पूजा की थाली में जरूर रखें. 

अक्षत (चावल)- किसी भी पूजापाठ में अक्षत यानी चावल को बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर आप तिलक लगाने के बाद अक्षत यानी कच्चा सफेद चावल माथे पर लगाने से भाई का हर काम मंगल होगा. इसलिए अपनी पूजा की थाली में अक्षत को जरूर रखें.  

दीपक- कहा जाता है कि भाई को राखी बांधने के बाद दीपक से उसकी आरती जरूर उतारे. आरती करने से भाई को नजर दोष से बचाता है. इसलिए रक्षा बंधन के दिन पूजा की थाली में थाली में दीपक अवश्य रखें.

मिठाई- भाई-बहन के रिश्ते में मिठास बढ़ाने के लिए राखी के बाद दोनों एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हैं. ऐसे में पूजा थाली में मिठाई रखना शुभ फल प्रदान करेगा. 

नारियल (श्रीफल)- कई जगहों पर बहनें तिलक के बाद भाई को नारियल देती हैं. नारियरल को देवी लक्ष्मी का फल माना जाता है, जो समृद्धि और उन्नति का प्रतीक है. इसलिए नारियल को भी पूजा की थाली में जरूर शामिल करें.