{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Rakhi Buying Tips: बहनें भाई के लिए राखी खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, ऐसे बनाएं त्यौहार 

 

Rakhi Buying Tips : रक्षाबंधन का त्यौहार हर साल बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस त्यौहार पर बहनें अपने भाईयों के हाथ पर राखी बांधती है. राखी के त्यौहार के लिए बाजारों में बहुत भीड़भाड़ रहती है. अगर आप भी अपने भाई के लिए बाजार से राखी खरीदने जा रही है तो इन बातों का खास ध्यान रखें.    

रंग

राखी का रंग हमेशा ऐसा चूज करें की वो आपके भाई के लिए लाभदायक हो. काला, गहरा नीला और ग्रे रंगों को न चुनें, ये सभी रंग  नेगेटिविटी का प्रतीक होता है. आप राखी लाल, पीला, नारंगी, गुलाबी या हरे रंग  की खरीदकर अपने भाई को बांध सकते है. 

डिजाइन

आजकल बाजार में कई तरह के डिजाइन की राखियां आ रही है. साथ ही कई हॉरर थीम वाली राखियां बाजार में बिक रही है. आप ऐसी राखियों को न खरीदें. इससे नेगेटिविटी ज्यादा मिलती है. साथ ही राखी का कोई भी हिस्सा नुकीला न हो. 

पर्सनैलिटी

राखी हमेशा अपने भाई की पसंद और पर्सनैलिटी के अनुसार खरीदनी चाहिए. अपने भाई के लिए ऐसी राखी खरीदे जो उनके आउटफिट के साथ कैरी कर सके. कई बार बहनें अपने भाई को फूल-पत्तियों वाली राखियां बांध देती है, जो भाई ऑफिस के फॉर्मल लुक के साथ कैरी नहीं कर पाते हैं.

तस्वीर

ज्यादातर लोग देवी-देवताओं की तस्वीरों वाली राखीयां खरीद लेते है, लेकिन वे धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अशुभ मानी जाती है. आप तस्वीर की जगह उनके चिन्ह वाली राखी खरीद सकते है.