{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Railway News: ट्रेन में खाना खाने के बाद भूलकर भी न करें ये गलती, वरना हो सकती है जेल 

 

Railway News : ट्रेन में हर रोज लाखों लोग सफर करते है. सफर करते समय लोग खाना भी खाते है. ज्यादातर लोग लंबे सफर पर जाते समय घर से खाने लेकर आते है. यात्री ट्रेन में खाना खाने के बाद बचा हुआ खाना या अन्‍य चीजें ट्रेन में या स्‍टेशन पर फेंक देते हैं.

ऐसा करने पर यात्रियों पर पेन्लटी लगाई जाएगी. हाल ही में रेलवे विभाग ने एक सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत ट्रेन में और रेलवे स्टेशन पर   गंदगी फैलाने और धूम्रपान करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई की गई.

इस अभियान का मकसद है कि यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और स्वच्छ यात्रा का अनुभव दिया जाए. बिना टिकट या अनियमित यात्रा को रोकने और ट्रेनों व स्टेशनों को साफ रखने के लिए  इस अभियान को शुरू किया गया है.

रेलवे के नियमों के अनुसार ट्रेन या स्टेशन पर गंदगी फैलाना और  धूम्रपान करना गंभीर अपराध है. ऐसा करने पर यात्रियों पर तगड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है. इस अभियान के तहत अभी तक यात्रियों से 32,63,050 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

इसमें गंदगी फैलाने वाले 26,253 यात्रियों से 31,23,925 रुपये और धूम्रपान करने वाले 711 यात्रियों से 1,39,125 रुपये का जुर्माना लिया गया. अगर आप भी सफर कर रहे है तो गंदगी न फैलाए.