{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Railroad overbridge: सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर चार लेन का बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, 71 करोड़ की लागत से होगा तैयार 

 

Railroad overbridge : हाल ही में हरियाणा सरकार फरीदाबाद के इस शहर को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर चार लेन का रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस ओवरब्रिज को चार लेन का बनाने की आधारशिला रख दी.

बता दें कि इस ब्रिज के बनने का ऐलान 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी. जो किसी कारण से पूरा नहीं हो पाया था. बताया जा रहा है कि अगले 15 दिनों तक इसका काम शुरू कर दिया जाएगा.

इसका निर्माण हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल निर्माण निगम द्वारा किया जाएगा. रेलवे ओवरब्रिज काम 24 महीने में पूरा हो जाएगा. इस परियोजना में सरकार के कुल 71 करोड़ रुपए खर्च होंगे.  

चार लेन के रेलवे ओवरब्रिज बनने से उद्योगों को लाभ मिलेगा और आम जनता को आना-जाना आसान हो जाएगा. इस रेलवे ब्रिज के बनने के बाद  सेक्टर-24, 25 और 56 के औद्योगिक सेक्टरों को माल ले जाने-लाने में होने वाली दिक्कतें दूर होंगी.

इस रेलवे पुल के बनने के बाद जाम से छुटकारा मिलेगा और समय की बचत होगी. अभी वाहनों को जाम और समय की पाबंदियों के कारण बाटा रेलवे पुल या राष्ट्रीय राजमार्ग के बल्लभगढ़ रेलवे पुल से होकर जाना पड़ता है.

खासकर रिहायशी क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी. सेक्टर-55, गौंछी और सेक्टर 22, 23 के लोग अब आसानी से बल्लभगढ़ और सोहना की ओर सफर कर सकेंगे. सोहना और गुरुग्राम की ओर आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिल जाएगी.