Question Paper Viral: 82 साल पुराने इस 5वीं क्लास के पेपर को देख उड़ जाएंगे होश, पोस्ट हो रही है वायरल
Viral 1943 Fifth Class Exam Paper : पहले के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया जाता था. पहले परीक्षाओं में बहुत ही मुश्किल जवाब पूछे जाते थे. लेकिन पहले के मुकाबले बच्चों को स्मार्ट क्लास दी जाती है.
पुराने समय में पढ़ाई काफी कठिन और प्रैक्टिकल ज्ञान पर आधारित होती थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है. इस पोस्ट में आप देख सकते है कि 1943-44 की 5वीं कक्षा का एक कॉमर्स प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है.
जिसमें से 8 प्रश्नों का जवाब देना जरूरी होता था, जिसके लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलता था. पेपर में पेपर में सोने के भाव, कागज के दाम और व्यापारिक गणना जैसे मुश्किल सवाल पूछे गए हैं.
इस पोस्ट में सबसे ज्यादा इस प्रश्न पर ध्यान जा रहा है. जिसमें लिखा है, ‘राम के घर में 2 साल, 3 महीने और 18 दिन में कितना आटा खर्च होता है?’ साथ ही बच्चों से पूछा गया है कि एक व्यापारिक पत्र लिखने को कहा गया है, जिसमें बाजार भाव मंगाने की बात की गई है.
इस पोस्ट को रिटायर्ड IAS बद्री लाल स्वर्णकार ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस पोस्ट को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके है. लोग इस पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, “आज की 5वीं कक्षा के बच्चे अगर यह पेपर देख लें, तो स्मार्टफोन छोड़कर खेतों में भाग जाएंगे.”