{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Punjab recruitment : पंजाब में हुई सहायक लाइनमैन की भर्ती में 98 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं का हुआ चयन

पंजाब के युवाओं का सरकारी नौकरियों के लिए रुझान कम होता दिख रहा है। इसकी उदाहरण मंगलवार को देखने को मिली जब पावरकॉम की ओर से असिस्टेंट लाइनमैन के खाली पदों पर भर्ती के लिए जो 500 युवा आए उसमें 98 फीसदी हरियाणा से थे।
 

पंजाब सरकार द्वारा निकाली गई सहायक लाइनमैन की भर्ती में पंजाब की बजाए हरियाणा के युवा ज्यादा भर्ती हुए है। लिस्ट में शामिल 98 प्रतिशत भर्ती युवा हरियाणा के है। पंजाब के युवाओं का सरकारी नौकरियों के लिए रुझान कम होता दिख रहा है। इसकी उदाहरण मंगलवार को देखने को मिली जब पावरकॉम की ओर से असिस्टेंट लाइनमैन के खाली पदों पर भर्ती के लिए जो 500 युवा आए उसमें 98 फीसदी हरियाणा से थे।

बीती फरवरी में भी जालंधर सर्कल के लिए 230 सहायक लाइनमैनों की भर्ती हुई थी। 19 हजार सैलरी वाली इस जॉब के लिए 181 उम्मीदवार हरियाणा तो 11 जालंधर से सिलेक्ट हुए थे। बहरहाल, लुधियाना हाईवे स्थित स्काड़ा कांप्लेक्स और शक्ति सदन में युवाओं के कागजात चेक किए जा रहे हैं। इसके लिए एक कमेटी बनी है जिसके चेयरमैन डिप्टी चीफ इंजीनियर पीएंडएम सुरिंदर पाल सोधी और डिप्टी चीफ इंजीनियर इंफोर्समेंट पवन कुमार हैं।

पहले दिन दोनों कांप्लेक्स में 70 से ज्यादा युवाओं के कागजात चेक किए गए। यह प्रक्रिया 2 सितंबर तक चलेगी। इनमें 20 के करीब लड़‌कियों भी हैं। भर्ती में वही युवा आए हैं जिन्होंने 24 जून को हुई परीक्षा पास की थी। पावरकॉम में 2500 के करीब अस्सिटेंट लाइनमैन की भर्तियां होनी हैं। 98 फीसदी युवा जो एएलएम के पद पर भर्ती होने जा रहे हैं।

वह  सब हरियाणा व अन्य राज्यों से हैं और जनरल कैटेगरी से हैं। इसके लिए योग्यता 10वीं पास के बाद आईटी डिप्लोमा होना जरूरी है। तीन साल तक 17 से 19 हजार सैलरी मिलनी है। कम सैलरी के कारण भी पंजाब के युवा सहायक लाइनमैन बनने से कतरा रहे हैं।

फरवरी में भी हुई थी भर्ती 

फरवरी 2025 में जालंधर सर्कल में 230 सहायक लाइनमैन की भर्ती हुई थी। इसमें सिरसा के 49, फतेहाबाद से 36, कुरुक्षेत्र से 23, अंबाला से 22, कैथल से 20, जिंद से 18. जाम नगर से 4, करनाल से 2, भिवानी से 1, संबलाबाद से 1, बिलासपुर से 1. हिसार से 2 और नरवाना से 1 था। जबकि पंजाब के होशियारपुर के 29, जालंधर के 11, कपूरथला के 6 और नवांशहर के 4 लाइनमैन भर्ती हुए थे।