हरियाणा के इस जिले में 12 नए सेक्टर और इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए 18 गांवों की जमीन खरीद शुरू
Haryana News: फरीदाबाद जिले में बड़े स्तर पर विकास की तैयारी शुरू हो गई है। यहां 12 नए सेक्टर विकसित करने और एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाने के लिए 18 गांवों की करीब 4500 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। ये सभी सेक्टर सेक्टर मास्टर प्लान 2031 में शामिल हैं और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा विकसित किए जाएंगे।
जिले में बनने वाले सेक्टरों में 94A, 96, 96A, 97A, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 और 142 शामिल हैं। इनमें सेक्टर 100 को कमर्शियल, 96A और 97A को पब्लिक व सेमी पब्लिक इस्तेमाल के लिए और बाकी 9 सेक्टरों को रिहायशी बनाया जाएगा। सरकारी दफ्तर, शिक्षण संस्थान और अस्पताल जैसी सुविधाएं पब्लिक सेक्टरों में होंगी।
सेक्टर 140, 141 और 142 बल्लभगढ़ की ओर बनेंगे, जिनके लिए सोतई, सुनपेड़, साहुपुरा, मलेरना और जाजरू गांवों की जमीन खरीदी जाएगी। ये क्षेत्र Delhi-Mumbai Expressway लिंक रोड और Jewar Greenfield Expressway के इंटरचेंज के पास हैं।
बाकी सेक्टर तिगांव क्षेत्र में होंगे, जिनके लिए खेड़ी कलां, नचौली, ताजापुर, ढहकोला, शाहबाद, बदरपुर सैद, भैंसरावली, फत्तुपुरा, भुआपुर, जसाना, फरीदापुर, सदपुरा और तिगांव गांवों की जमीन ली जाएगी।