{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बिजली गई तो कैदी तारों से लटककर जेल से फरार, जाने पुरा मामला

 

अम्बाला से एक कैदी 18 फीट ऊंची दीवार फांद कर फरार हो गया। कैदी की पहचान बिहार के गांव खजूरी बाड़ी निवासी अजय शर्मा के रूप में हुई है। उस पर पंचकूला में बच्ची का अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज है। सेंट्रल जेल के उप-अधीक्षक ने बलदेव नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

कैदी सेंट्रल जेल के कारखाने में रोजाना काम करता था। शनिवार दोपहर 3 बजे कारखाना बंद करने के बाद कैदियों की गिनती की गई। उसमें पता चला कि अजय गायब है। सीसीटीवी जांच में पता चला कि शनिवार को सुबह से ही बिजली के कट लग रहे थे। दोहपर 3 बजे जैसे ही बिजली का कट लगा अजय कारखाने की दीवार पर चढ़कर दूसरी ओर कूद गया।

वहां पर वह जेल परिसर में लगे 18 फीट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ गया और बिजली के तार पर लटककर जेल से बाहर छलांग लगा दी। कैदी जिस जगह पर दीवार फांद कर कूदा था, वहां खेत हैं। मामले की जांच बलदेव नगर थाना के एएसआई गुरविंदर सिंह को सौंपी गई है। फरार कैदी की तलाश की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अजय काफी दिनों से जेल से फरार होने की योजना बना रहा था।