हरियाणा में 9 साल बाद दो नए जिले बनाने की तैयारी, मंत्री कृष्ण लाल पवार ने फिर बैठक बुलाई
हरियाणा में फिर 9 साल बाद दो नए जिले बनाने की चर्चा शुरू। कैबिनेट सब कमेटी का कार्यकाल 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है । कमेटी के अध्यक्ष मंत्री कृष्ण लाल पवार ने इसी महीने फिर से बैठक बुलाई है। हालांकि अभी बैठक की तारीख तय नहीं की गई।
संभावना जताई जा रही है कि यह मीटिंग अगले सप्ताह होगी। अभी तक कमेटी के पास जिन नए जिलों को बनाने की मांग आई है उनमें हासी और गोहाना ही तय मानक तक पहुंच पाए हैं। इसका कारण यह माना जा रहा है कि अभी हांसी ,गोहाना को ही सरकार जिला बनने पर ध्यान दे रही है।
इन पांच नए जिलों को बनाने की आई थी मांग
कमेटी के पास पांच नए जिले बनाने की मांग रखी गई थी। इनमें हिसार से अलग हांसी, सिरसा से अलग डबवाली, जींद से अलग सफीदो ,सोनीपत से अलग गोहाना, करनाल से अलग असंद, गुरुग्राम से अलग मानेसर को भी नया जिला बनाने की मांग उठाई गई थी परंतु कैबिनेट सब कमेटी के पास लिखित में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया।