{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा में धान खरीद 15 सितंबर से शुरू करने की तैयारी, 38 लाख एकड़ से भी अधिक रकबे में धान की फसल, खरीद के लिए 246 मंडिया

 

हरियाणा में धान की खरीद 15 सितंबर से शुरू करवाने की तैयारी चल रही है। इस संदर्भ में हरियाणा सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा है इसमें मांग की गई है कि किसानों की धान की खरीद 1 अक्टूबर की बजाई 15 दिन पहले शुरू करने की इजाजत दी जाए ।

ताकि किसानों को सुविधा दी जा सके। क्योंकि किसानों को बाढ़ आदि की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिन किसानों ने धान की आगेती किस्म की बिजाई की है उनको इससे लाभ मिल सकेगा । हरियाणा को अभी केंद्र के निर्देश का इंतजार है इसके बाद ही धान खरीद की शुरुआत होगी।

आपूर्ति मंत्री राजेश कुमार ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार से जल्द ही धान खरीद शुरू करने का आग्रह किया गया है। हरियाणा में खरीफ सीजन के फसलों की खरीद की तैयारी शुरू कर दी गई है । संबंधित विभागों ने खरीद की तैयारी शुरू कर दी है।

खरीफ की सबसे बड़ी फसल धान है धान की खरीद अमूमन एक अक्टूबर से शुरू की जाती है।  परंतु अबकी बार किसानों ने 15 सितंबर से धान खरीद शुरू करने की सरकार से मांग की है।

खरीफ के सीजन में फूड एवं सप्लाई की ओर से 50 फिसदी,  हैफेड द्वारा 33 और HSWC द्वारा 17 फीसदी फसलों की खरीद की जाती है।


हरियाणा सरकार की तरफ से फसल खरीद के लिए 8200 करोड रुपए का इंतजाम किया गया है। ताकि किसानों की फसलों की बिक्री के 72 घंटे के अंदर भुगतान किया जा सके।