{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Potato, onion, garlic  latest prices : प्याज के भाव में नरमी देखने को मिली, देखें आज आलू प्याज लहसुन उनके ताजा भाव

 

प्याज के भाव में आंशिक नरमी देखने को मिली। किसानों का कहना है कि सावन माह में प्याज की खपत कम हो जाती है, इस वजह से लेवाली घट गई है। साथ ही प्याज के भाव भी 10 से 13 रुपए प्रति किलो रहा। मौसम परिवर्तन की वजह से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। लहसुन में भी पकड़ कमजोर पड़ गई है।

लेवाली सुस्त होने की वजह से किसानों में बिकवाली को लेकर संशय बना हुआ है। मंडी में प्याज की 40 हजार, लहसुन की 7 हजार और आलू की आवक 9 हजार कट्टे के बीच रही। आलू चिप्स 1300 से 1450 ज्योति (कोल्ड) 1200 से 1500 आगरा 1000 से 1300 ज्योति मीडियम 700 से 900 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1300 से 1450 प्याज लोकल 1000 से 1200 एवरेज 700 से 800 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5500 बारिक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।