{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Pitru Paksha 2025 Dates: इस दिन से शुरू होंगे पितृ पक्ष, जानें  श्राद्ध की तिथियों का कैलेंडर 

 

Pitru Paksha 2025 Dates : अपने पितरों की पूजा और उन्हें खुश करने का दिन होता है पितृ पक्ष. पितृ पक्ष की शुरूआत आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है. शास्त्रों में प्रतिपदा को श्राद्ध के नाम से जाना जाता है.

इस समय पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध, दान आदि  किया जाता है. ये सब करने से पितर तृप्त होकर  आशीर्वाद देते है और मोक्ष प्राप्त करें. पितृ पक्ष का समापन आश्विन कृष्ण अमावस्या के दिन होता है, जिसे सर्व पितृ अमावस्या कहते हैं.

पितृ पक्ष  16 दिनों तक चलता है. तिथियों के कम या ज्यादा होने पर इसके दिन घट या बढ़ जाते हैं. चलिए आज हम आपको बताते है कि इस साल पितृ पक्ष कब से शुरू है? पितृ पक्ष की कौन सी तिथि कब है?

इस साल पितृ पक्ष आश्विन कृष्ण प्रतिपदा तिथि 7 सितंबर दिन रविवार को रात 11 बजकर 38 मिनट से प्रारंभ हो रही है. अगले दिन 8 सितंबर सोमवार को रात 9 बजकर 11 मिनट तक रहेगा.

उदयाति​थि की मान्यता के अनुसार इस साल पितृ पक्ष की शुरूआत 8 सितंबर से हो रहे है. पितृ पक्ष का समापन यानि श्राद्ध पक्ष का समापन 21 सितंबर दिन रविवार को होगा. पंचांग के अनुसार, इस साल का पितृ पक्ष 14 दिनों का है. इस बार तृतीया और चतुर्थी श्राद्ध एक ही दिन पड़ रहे हैं.

पितृ पक्ष श्राद्ध ति​थि कैलेंडर 2025

1. प्रतिपदा श्राद्ध- 8 सितंबर, दिन सोमवार

2. द्वितीया श्राद्ध- 9 सितंबर, दिन मंगलवार

3. तृतीया श्राद्ध- 10 सितंबर, दिन बुधवार

4. चतुर्थी श्राद्ध- 10 सितंबर, दिन बुधवार

5. पंचमी श्राद्ध- 11 सितंबर, दिन गुरुवार

6. षष्ठी श्राद्ध- 12 सितंबर, दिन शुक्रवार

7. सप्तमी श्राद्ध- 13 सितंबर, दिन शनिवार

8. अष्टमी श्राद्ध- 14 सितंबर, दिन रविवार

9. नवमी श्राद्ध- 15 सितंबर, दिन सोमवार

10. दशमी श्राद्ध- 16 सितंबर, दिन मंगलवार

11. एकादशी श्राद्ध- 17 सितंबर, दिन बुधवार

12. द्वादशी श्राद्ध- 18 सितंबर, दिन गुरुवार

13. त्रयोदशी श्राद्ध- 19 सितंबर, दिन शुक्रवार

14. चतुर्दशी श्राद्ध- 20 सितंबर, दिन शनिवार

15. सर्व पितृ अमावस्या श्राद्ध- 21 सितंबर, दिन रविवार