{"vars":{"id": "115716:4925"}}

PET Exam 2025: यूपी PET परीक्षा के लिए सरकार अभ्यर्थियों के लिए शुरू करेगी 11 हजार से अधिक बसें, 48 जिलों में बनेंगे परीक्षा केंद्र 

 

PET Exam 2025 : आप सभी को पता है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 6 और 7 सितंबर आयोजित करवाई जा रही है. इसके लिए यूपी में कुल 48 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है.

इस साल PET में कुल 25.32 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे है. 1479 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी. प्रत्येक पाली में लगभग 6.33 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए कुछ खास सुविधाएं लागू की है.

इसके लिए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंच जाएं इसलिए योगी सरकार ने 11 हजार अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. पीईटी परीक्षा का स्कोर अभ्यर्थियों के लिए अगले तीन वर्षों तक मान्य रहेगा.

इस परीक्षा के बाद अभ्यर्थी विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं.  इस परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

इस परीक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ परिवहन विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ये परीक्षा दो पालियों  में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह और दूसरी पाली दोपहर में होगी.