{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Periods In Sawan : पीरियड्स में महिलाएं शिव जी के मंदिर में ऐसे कर सकती है दर्शन, प्रेमानंद महाराज ने दिया जवाब

 

Periods In Sawan : आप सभी को पता है कि आज से सावन का महीना शुरू हो चुका है. अब सावन के महीने में महिलाएं मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा करेगी. कुछ महिलाएं व्रत भी रखेगी. ऐसे में महिलाओं को पीरियड्स आ जाते हैं.

हर महिला का एक सवाल होता है कि पीरियड्स में भगवान शिव की पूजा कैसे करें. ऐसे में प्रेमानंद महाराज जी बहुत अच्छा जवाब दिया. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि पीरियड्स में महिलाओं को भगवान के दर्शन से वंचित नहीं होना चाहिए.

उन्होंने समझाया कि मासिक धर्म महिलाओं के शरीर की एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसे लेकर अपराध बोध या शर्म की भावना नहीं होनी चाहिए. सावन के महीने में लोग दूर-दूर तक भगवान के दर्शन करने जाते है.

ऐसे में महिलाओं को दर्शन न होने पर बहुत दुख होता है. अगर कोई महिला किसी तीर्थ स्थान पर है और उसे पीरियड्स आ जाते है तो महिलाएं नहाकर भगवत प्रसाद से चंदन लगाकर और मन से भगवान का ध्यान करते हुए दूर से दर्शन कर सकती है.

ऐसे समय में मंदिर की किसी सेवा में शामिल न हों और भगवान को हाथ न लगाएं. बल्कि सिर्फ दूर से श्रद्धा से दर्शन करें.