{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बिहार के लोगों के हुई मौज, यहां पर बनेगा फोरलेन, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज़

बिहार के लोगों के हुई मौज, यहां पर बनेगा फोरलेन, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज़
 

फोरलेन रोड भागलपुर रोड निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। रोड के निर्माण के लिए जमीन अधिकरण को लेकर भूमि सुधार उप समाहर्ता की ओर से 3G कर सरकार को भेज दिया जाएगा। गवर्नमेंट से अनुमति प्राप्त होने के पश्चात रैयतों के बीच मुआवजा राशि बांटी जाएगी।

और उसके बाद भागलपुर हंसदीय फोरलेन सड़क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले चरण में भागलपुर से ढाका मोड़ के बीच रोड बनाया जाएगा। जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण विभाग को बार-बार टेंडर को भी टालना पड़ रहा था।


भागलपुर हंसडीया फोरलेन रोड में कहाँ-कहाँ पर होगा जमीन अधिग्रहण

जिले में 12 मौजे में 22.3191 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। 20.5535 हेक्टेयर सरकारी भूमि व 1.7656 हेक्टेयर नीजी जमीन का अधिग्रहण होना है। अंबई मौजा में 0.3196, बसौनी में 0.3513, खिरीबांध में 0.2143, जमुनी में 0.0769, बैजानी में 4.4153, पिस्ता में 0.4681, फुलवरिया में 5.3292, पुरैनी में 7.6977, फतेहपुर में 0.0769, भवानीपुर देसरी में 0.0888 व जगदीशपुर मौजा में 3.281 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है।

जगदीशपुर मौजा में जमीन की कीमत अधिक है। वर्तमान में यह सड़क दो लेन की है। सात मीटर वाली भागलपुर-हंसडीहा सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। 14 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों तरफ सर्विस लेन बनेगा और नाला भी बनाया जाएगा। 35 से 40 मीटर की चौड़ाई में जमीन अधिग्रहण किया जाएगा।