{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Oldest Indian Woman Skydive: 80 साल की इस महिला ने लगाई 10000 फीट से छलांग, ऐसे बनाया अपना जन्मदिन

 

80 Year Old Skydiver Video : कहा जाता है कि शौक पूरे करने की कोई उम्र नहीं होती है. ऐसा ही इस 80 साल की महिला ने कर दिखाया. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायारल हो रहा है.

इस वीडियो में आप देख सकते है कि हरियाणा के नारनौल एयरस्ट्रिप एक ऐतिहासिक पल बन गया है. यहां 80 साल की डॉ श्रद्धा चौहान ने 10,000 फीट की ऊंचाई से स्काईडाइविंग कर इतिहास रच दिया है. इनका कहना है कि उम्र गई तेल लेने.

डॉ श्रद्धा चौहान भारत की पहली सबसे उम्रदराज महिला बन गई हैं जिन्होंने टैंडेम स्काईडाइव पूरा किया है. डॉ श्रद्धा चौहान ने अपने 80वें जन्मदिन पर इस स्काईडाइव को पूरा किया. उन्होंने ये स्काईडाइव अपने बेटे के साथ पूरा किया.

बता दें कि डॉ. श्रद्धा चौहान रिटायर्ड ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत की मां हैं. स्काईहाई इंडिया भारत का एकमात्र सर्टिफाइड सिविलियन ड्रॉप जोन है, जिसने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

इस वीडियो में आप देख सकते है कि ब्रिगेडियर शेखावत उन्हें वॉर्मअप और स्ट्रेचिंग करने में मदद करते हैं, फिर उन्हें सुरक्षा गियर पहना रहा है. इसके बाद दोनों विमान में सवार होते हैं और कुछ ही पलों में आसमान की ऊंचाइयों में छलांग लगाते हैं.

इस वीडियो को GoPro कैमरा से रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो पोस्ट करने के साथ इसके कैप्शन में लिखा कि "वह अब भारत की सबसे उम्रदराज महिला हैं जिन्होंने टैंडेम स्काईडाइव किया है.

एक मां. एक मुकाम. एक ऐसा पल जो उड़ान बन गया. हिम्मत की कोई उम्र नहीं होती. प्यार की कोई ऊंचाई नहीं होती."  स्काईडाइव करने बाद सभी ने उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा.