Old Superhit Song: 76 साल पुराना 4 मिनट 20 सेंकड का ये गाना करता है दिलों पर राज, रीमिक्स भी हुआ था बहुत मशहूर
Old Superhit Song : हिंदी सिनेमा में ऐसे बहुत से ऐसे गाने जिसे लोग आज भी बहुत सुनते और गुनगुनाते है. बहुत से ऐसे गाने है जिनके रीमिक्स बनाए गए है. आज हम आपको 76 साल पुराने उस सुपरहिट गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको उस दौर में खूब पसंद किया गया.
4 मिनट 20 सेंकड का ये गाना लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहा है और आज भी लोगों की फेवरेटप्लेलिस्ट में शामिल है. देश में सभी लोगों को हमेशा से गाने का ओरिजनल वर्जन पंसद किया जाता है, लेकिन बहुत कम ऐसे गाने जिनके रीमिक्स को पंसद किया गया है.
आज हम जिस गाने की बात कर रहे है वो 76 साल पुराना है, ये 1949 में आई फिल्म 'पतंगा' का है. जिसके बोल है ' मेरे पिया गए रंगून, किया है वहां से टेलिफोन'. इस गाने को उस दौर में खूब पसंद किया गया था और हर किसी की जुबां पर था.
भले इस गाने का रीमिक्स बन चुका है, लेकिन आज भी इस गाने के ओरिजनल वर्जन को खूब पसंद किया जाता है, जिसको सिंपल म्यूजिक और बोल के साथ रिलीज किया गया था. इस गाने को शमशाद बेगम और सी.रामचंद्र पर फिल्माया गया है.
इस गाने को शमशाद बेगम और सी.रामचंद्र ने अपनी आवाज दी थी. संगीत मशहूर सी.रामचंद्र ने दिया था. गाने के बोल राजिंदर कृष्ण ने लिखा था. ये गाना ब्लैक एंड व्हाइट में शूट हुआ था. इस गाने का रीमिक्स 2010 में बनाया गया था.
इस गाने को DJ Sheizwood, स्वाति ने बनाया था. गाने का म्यूजिक मॉडर्न स्टाइल में रखा गया था. उस समय के यंगस्टर्स को बहुत पसंद आया था. मेरे पिया गए रंगून गाना एक क्लासिक रोमांटिक था.