{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा में अब जमीन खरीदना हो जाएगा और महंगा , इस दिन से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट

 

हरियाणा में अब जमीन खरीदना पहले से कुछ हद तक और महंगा हो जाएगा, क्योंकि अब नए कलेक्टर रेट(new collector rate) लागू होने वाले हैं, जो हर जिले में लागू होंगे।

 हरियाणा सरकार ने एक अगस्त से प्रदेश में नए कलेक्टर रेट (new collector rate )लागू करने की तैयारी कर ली है। नई दरें लागू होने से हरियाणा में जमीनों की खरीद-फरोख्त महंगी हो जाएगी। नायब सरकार (Nayab Sarkar)के सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रदेश में कलेक्टर रेट की नई दरें लागू की जाएंगी।

हरियाणा में कलेक्टर रेट (Haryana new collector rate) को लेकर पिछले कई माह से विवाद चल रहा है। Haryana में पिछले साल पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते एक दिसंबर को ही नए कलेक्टर रेट लागू किए जा सके थे। बाद में Haryana सरकार ने इसे 30 मार्च तक मान्य कर दिया था। Haryana में 2025-26 के लिए कलेक्टर दरों(collectorate) में बढ़ोतरी नहीं हो सकी थी।

लगभग तीन महीने पहले हरियाणा सीएम की अध्यक्षता में संशोधन को लेकर बैठक भी हुई, मगर फिर संशोधन को स्थगित कर दिया गया था। अब 2025-26 के लिए पहली अगस्त से नए कलेक्टर रेट (new collector rate) के हिसाब से ही जमीन की रजिस्ट्रियां होंगी। राजस्व विभाग की तरफ से  को सभी मंडल आयुक्तों तथा जिला उपायुक्तों को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। New collector rate के लिए विभिन्न स्थानों पर पांच से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है।


पिछले साल की गई 12 से 32 प्रतिशत बढ़ोतरी

पिछले साल जमीन के कलेक्टर रेट 12 से 32 प्रतिशत तक बढ़ाए गए थे। देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक होने के कारण एनसीआर में जमीन बहुत अधिक महंगी है, इसलिए वहां कलेक्टर रेट बाकी जिलों से काफी अधिक रखे गए थे।

इनमें रोहतक, पलवल, बहादुरगढ़, सोनीपत, करनाल और पानीपत में 20 प्रतिशत और गुरुग्राम, सोहना, फरीदाबाद, पटौदी और बल्लभगढ़ के कलेक्टर रेट में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई थी। इस बार भी यहां रेट ज्यादा होने के आसार हैं।