{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा में बनेगा नया इंटरनेशनल स्टेडियम, अब यहाँ भी होंगे IPL मैच

 

Haryana News: हरियाणा के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में अब इंटरनेशनल और IPL मैच खेले जा सकेंगे। हरियाणा सरकार इस स्टेडियम का अधूरा निर्माण कार्य फिर से शुरू करने जा रही है। यह काम PPP यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत होगा।

राजस्व और एविएशन मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि इससे न केवल क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार और रेवेन्यू के नए मौके भी बनेंगे। सरकार इस प्रोजेक्ट का पूरा खाका तैयार कर रही है और इसी साल काम शुरू हो सकता है।

राजा नाहर सिंह स्टेडियम 1981 में बना था और यह करीब 20 एकड़ में फैला है। इसमें 25 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है, लेकिन अब तक केवल 8 इंटरनेशनल मैच ही हो सके हैं। फिलहाल स्टेडियम जर्जर हालत में है। नगर निगम ने इसके लिए 135 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था, जिस पर सरकार ने 115 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। 2020 में इसका काम रुक गया था, जो अब दोबारा शुरू होगा।