New Feature: एंड्रॉयड फोन में बदल गई कॉलिंग स्क्रीन, अब गूगल लाएगा नया फीचर
New Feature 2025 : हाल ही में एंड्रॉयड फोन में कुछ नया बदलाव देखने को मिल रहा है. एंड्रॉयड फोन में कई दिनों से कॉलिंग स्क्रीन का डिज़ाइन बदल गया है. बहुत से लोग इस कॉलिंग स्क्रीन का डिज़ाइन को देखकर घबरा रहे है.
लेकिन अब किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. हाल ही में गूगल ने अपनी फोन ऐप को नया अपडेट किया है. अब फोन पर कॉल करने और रिसीव करने का तरीका थोड़ा अलग दिखाई देगा. गूगल के इस अपडेट को Material 3 Expressive Design का नाम दिया गया है.
गूगल के इस अपडेट के बाद आपके फेवरेट और Recent contacts एक ही जगह पर मिलेंगे. इसी के साथ आपके फेवरेट कॉन्टैक्ट्स स्लाइड शो (carousel) की तरह दिखेंगे और नीचे रिसेंट कॉल या चैट्स दिखाई देंगी.
गूगल ने स्क्रीन पर जो फ्लोटिंग कीपैड दिया था, उसे बदलकर नीचे वाले टैब में कर दिया गया है. अब कॉन्टैक्ट्स भी ऊपर वाले मेन्यू या तीन डॉट्स में मिलेंगे. एंड्रॉयड फोन में सबसे बड़ा बदलाव कॉल रिसीव या काटने में आया है.
पहले जब फोन आता था, तो कॉल के लिए ऊपर-नीचे स्वाइप करना पड़ता था. अब फोन के बदलाव के बाद आपको कॉल को साइड में स्वाइप करना होगा. गूगल अब नए फीचर पर भी काम कर रहा है, जिसें कॉल आने पर उस व्यक्ति की फोटो आ जाएगी.
इस नए फीचर को गूगल ने Contact Card नाम दिया है. इसके अलावा, गूगल ने क्लॉक ऐप का डिज़ाइन भी बदला जा रहा है. कॉल उठाने वाले बटन को गूगल ने एक नया रूप दिया है.
कॉल कट करने का बटन अब बड़ा कर दिया गया है. आप चाहे तो पुराने वाले बटन वापस ला सकते है. उसके लिए आपको ये काम करना होगा.
- सबसे पहले Settings पर जाएं.
- उसके बाद Apps पर जाकर, Phone पर टैप करें.
- उसके बाद Force Stop पर टैप करें.
- फिर स्टोरेज पर जाकर Cache क्लिकर कर दें.
- लास्ट में तीन डॉट पर जाकर Uninstall Update पर टैप कर दीजिए.