Navy Pilot: ये है देश का पहली महिला Navy फाइटर पायलट, 24 की उम्र में रचा इतिहास
Indias First Female Navy Pilot : आप लोगों ने बहुत से नेवी फाइटर देखे होंगे और उनके बारे में जरूर सुना होगा. आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे है जो देश की पहली महिला नेवी फाइटर पायलट बनी. हम बात कर रहे है लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया की.
आस्था पूनिया हिसार के लाडवा गांव की रहने वाली है. उसके बाद वे भिवानी के मंधाना गांव में रहने लगे. आस्था को बचपन से ही प्लेन उड़ाने का शौक था. महज 24 साल की उम्र में नौसेना के कुछ सबसे आधुनिक युद्धक विमान उड़ाने लग गई.
आस्था का बचपन का सपना 3 जुलाई, 2025 को पूरा हुआ. लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया को भारतीय नौसेना के फाइटर स्ट्रीम में शामिल किया गया. विशाखापत्तनम के आईएनएस(INS) देगा में आयोजित कमीशनिंग समारोह में उन्हें ‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ से सम्मानित किया गया.
भारतीय नौसेना के इतिहास में कोई महिला पहली बार फाइटर पायलट बनी हैं. नौसेना में फाइटर पायलट बनना कोई बच्चों का खेल नहीं है. इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसके लिए एजुकेशनल, फिजिकल और ऑपरेशनल ट्रेनिंग के कई लेवल्स को पार करना पड़ता है.
हाल ही में महिलाओं के लिए लड़ाकू विमान भूमिकाओं में एंट्री करना शुरू किया है.आस्था ने हाल ही में विशाखापत्तनम में नौसेना के प्रमुख हवाई अड्डों में से एक आईएनएस देगा में प्रतिष्ठित दूसरा बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स पूरा किया है.
ऐसे हासिल की लेफ्टिनेंट ऐतिहासिक उपलब्धि
- बेसिक सैन्य और नौसैनिक ट्रेनिंग
- कॉकपिट छूने से पहले, हर अधिकारी बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण से गुजरता है, जिसमें शामिल हैं:
- लीडिंग क्षमता का डेवलपमेंट
- फिजिकल फिटनेस ड्रिल
- नौसैनिक अनुशासन और प्रोटोकॉल
- समुद्री अभियानों और राष्ट्रीय रक्षा का मूलभूत ज्ञान