{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Most Expensive Song: ये है पंजाब का सबसे महंगा सॉन्ग, इसे बनाने में खर्च हुए थे इतने लाख रुपये 

 

Most Expensive Punjabi Song : हिंदी सिनेमा की पंजाबी सिनेमा किसी से कम नहीं है. पंजाबी सिनेमा में अबतक लाखों गाने बन चुके है. सभी गाने इतने फेमस हुए की इसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. शादी और कोई पार्टी हो, उसमें पंजाबी गाने जरूर बजते है.

आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बता रहे है, जो पंजाब का सबसे मंहगा गाना है. हम बात कर रहे है दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक एलबम 'एल सुएनो' की. इसे अबतक सबसे महंगे पंजाबी गाने का टैग मिला हुआ है.

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/u5szAqnRTwk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/u5szAqnRTwk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="Diljit Dosanjh - El Sueno ft. Tru-Skool (Official Video)" width="853">

ये गाना साल 2016 में आया था. इस पूरे गाने को यूनाइटेड किंगडम में शूट किया गया था. इसका डायरेक्शन कवर सिंह ने किया था. बता दें कि इस गाने को बनाने के लिए 85 लाख रुपये खर्च किए गए थे.

'एल सुएनो' में दिलजीत दोसांझ ने वैनेसा काल्डेरोन नाम की हीरोइन के साथ रोमांस किया था. इस गाने में लोगों को इनकी केमेस्ट्री बहुत पंसद आई थी. इस गाने को लल्ली मुंडी ने लिखा है.

एल सुएनो का मतलब सपना होता है. 2016 में बना ये पंजाबी गाना आज भी जोकि म्यूजिक चार्ट्स में खूब धमाल मचा रहा है.