Most Expensive Country: ये है दुनिया का सबसे महंगा देश, यहां जाने के लिए बिक जाता है मकान
Most Expensive Country in World : देश में हर किसी को घूमना-फिरना बहुत पंसद होता है. कुछ लोग तो देश-विदेश घूमने जाते है. घूमने से पहले हर कोई अपना बजट जरूर देखता है. घूमने के लिए भोजन-पानी का खर्चा, ट्रांसपोर्ट की सुविधा, रहने की सुविधा आदि चीजें पहले चेक करते है.
आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बता रहे है जहां जाने के लिए लोगों के मकान और दुकान तक बिक जाते है. ये दुनिया का सबसे महंगा देश है. हम बात कर रहे है सबसे महंगा देश बरमूडा की. इस देश में अधिकतर सामान बाहर से आयात किया जाता है.
बाहार से सामान आयात करवाने के कारण यहां रहने के लिए खाने-पीने, और यात्रा से संबंधित खर्चे बहुत मंहगें है. बरमूडा देश उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित एक ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्र है. ये संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी तट से लगभग 650 मील (1,050 किमी) पूर्व में स्थित है.
बरमूडा द्वीपसमूह 138 प्रवाल द्वीपों से बना है, जिनमें से 7 मुख्य द्वीप हैं जो पुलों से जुड़े हुए हैं. बरमूडा की राजधानी हैमिल्टन है, जो पेम्ब्रोक पैरिश में स्थित है. बरमूडा ट्राएंगल नाम के रहस्यमी स्थान के लिए भी प्रसिद्ध है.
यहां पानी के जहाज और कोई विमान लापता हो जाते है. अगर आप किसी ओर देश में घूमने जाते है तो वहां रहने के लिए होटल देखते है जो सस्ता हो. लेकिन बरमूडा में होटल का किराया बहुत ज्यादा होता है.
यहां होटल में एक रात का किराया लगभग 25,000 रुपये या उससे अधिक हो सकता है. बरमूडा में 5 दिन के ट्रैवल पर आपके 10-15 लाख रुपये खर्च हो जाते है. बरमूडा के बाद स्विट्जरलैंड और नॉर्वे दुनिया के महंगे देश है. जहां पर 5 दिन के ट्रैवल पर आपके 9-10 लाख रुपये खर्च होते है.