{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mosquito Repellent Plants: बच्चों के लिए ये पौधा है संजीवनी बूटी, मच्छरों देता एक पल मार 

 

Mosquito Repellent Plants : बारिश का मौसम हर किसी पंसद होता है. लेकिन इस मौसम में मच्छरों का कहर भी बहुत बढ़ जाता है. मच्छरों के कारण लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मच्छरों के कारण रात को अच्छे से सो नहीं पाते.

ज्यादातर लोग मच्छरों से बचने के लिए घर में गुड नाइट, ऑल आउट के साथ ही मच्छर रोधी अगरबत्तियों का प्रयोग करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे है जिसे अपने घर में लगाने से मच्छरों की छुट्टी हो जाती है.

ये पौधा मच्छरों का बड़ा दुश्मन होता है. हम बात कर रहे है मरुआ के पौधे की. मरुआ के पौधा एक प्राकृतिक मॉस्किटो रेपेलेंट है. मरुआ के पौधे में कई औषधीय गुण भरपूर मात्रा में पाये जाते है.

मरुआ का पौधा पुदीना और तुलसी के प्रजाति का एक ऐसा पौधा है, जो बच्चों के लिए तो गुणकारी होता है. इसकी खुशबू  ही ऐसी होती है कि मच्छर इससे दूरी बनाकर ही रखते हैं.

इस पौधे में कई ऐसे एंटी एक्सीडेंट गुणों के साथ ही न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. मरुआ के पौधे को आप अपने किचन गार्डन में लगा सकते है.  

इस पौधे की पत्तियों की चटनी ,सलाद, सब्जी में भी डालकर बहुत स्वाद बनता है. ज्यादा इस्तेमाल करने से ये आपका स्वाद विगाड़ सकता है.