{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Money Attraction Plants: इन पौधों को लगाने से घर में होगी धन वर्षा, आज ही लगाएं ये  मनी मैग्‍नेट

 

Money Attraction Plants : पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है. आने वाले समय में पौधे न होने के कारण सांस लेने में दिक्कत होगी. ज्यादतर लोगों को घर में पौधे लगाना बहुत पंसद होता है.  वास्‍तु शास्‍त्र  के अनुसार बहत से ऐसे पौधे है जिन्हें घर में लगाने से धन वर्षाहोने लगती है.

इन पौधों को वास्‍तु शास्‍त्र  में लक्की माना जाता है. ये सभी पौधों को मनी मैग्नेट भी कहते है. पेड़-पौधों को वास्तु शास्त्र में महत्‍वपूर्ण दर्जा दिया गया है. इन पौधों को घर में लगाने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और हर काम में कामयाबी मिलती है.

आज हम आपको कुछ ऐसे ही पौधो के बारे में बताने जा रहे है जिनसे धन चुंबक की तरह आपकी तरफ आ जाएगा. आइय जानते है विस्तार से

क्रसुला

क्रसुला एक ऐसा पौधो है जिसे घर मे लगाने से धन को आपकी तरफ खींचता है. इस पौधे को जेड प्लांट भी कहा जाता हैं. वास्तु शास्त्र में इसे मनी मैग्‍नेट प्‍लांट भी कहते हैं.  इसे घर में लगाने से कभी धन कम नहीं होती है. इसे घर के मुख्‍य द्वार पर लगाएं.

बैम्बू

फेंगशुई में भी बैंबू प्‍लांट को बेहद शुभ और सुख-समृद्धि देने वाला माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बांस का पौधा खूब तरक्‍की भी देता है.

तुलसी

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद पवित्र और पूजनीय माना जाता है. तुलसी के पौधे को धन की देवी लक्ष्‍मी का रूप माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में तुलसी का पौधा लगा हो और रोज उसकी पूजा हो वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.

मनी प्लांट

मनी प्लांट का पौधा धन-दौलत देने वाला माना जाता है. कांच की बोतल में पानी में मनी प्‍लांट लगाने से घर में बरकत होती है.