Medical Degrees: मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपके पास होनी चाहिए ये डिग्री, इतने होंगे पैसे खर्च
Medical Degrees : आज हमारे गली-मोहल्ले और बाजारों में कई मेडिकल स्टोर खुले हुए है. मेडिकल स्टोर खोलना बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है. आप मेडिकल स्टोर को बड़े शहरों से लेकर छोटे गांवों में खोलकर अच्छी कमाई कर सकते है, लेकिन मेडियकल स्टोर खोलना इतना आसान नहीं है.
दवाइयां बेचना कोई आम बिजनेस नहीं है. ये लोगों की सेहत और जिंदगी से जुड़ा मामला है. इसके लिए आपके पास कुछ डिग्री होनी चाहिए. अगर आप भी खुद का कोई मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है, तो आपके पास सही डिग्री, लाइसेंस और योग्य फार्मासिस्ट होना अनिवार्य है.
भारत में मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपके पास D.Pharm (डिप्लोमा इन फार्मेसी) या B.Pharm (बैचलर ऑफ फार्मेसी) की डिग्री होनी चाहिए. बता दें ये दोनों डिग्री किसी PCI (Pharmacy Council of India) से मान्यता प्राप्त कॉलेज से ही होनी चाहिए.
बिना डिग्री के आपको ड्रग लाइसेंस नहीं मिलेगा. अगर आफके पास डिग्री नहीं है, तो आप एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट को बतौर लाइसेंस होल्डर रख सकते हैं. इस बात का जरूर ध्यान दें कि उसका स्टोर पर होना बहुत जरूरी है.
साथ ही फार्मासिस्ट का स्टेट फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है. मेडिकल स्टोर खोलनेके लिए आपके पास लोकेशन, साइज और टारगेट कस्टमर अच्छा होना चाहिए. आप छोटे शहर या कस्बे में 100–200 स्क्वायर फीट का स्टोर खोलना चाहते हैं तो 3-5 लाख रुपये खर्च होंगे.
स्टोर खोलने में शटर, इंटरियर, फ्रिज, AC, कंप्यूटर सिस्टम, बिलिंग सॉफ्टवेयर और शुरुआती स्टॉक शामिल होता है. टियर 1, टियर 2 या मेट्रो सिटीज में ब्रांडेड और बड़ी फार्मेसी खोलने के लिए आपको कम से कम 8-15 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
अगर की दुकान है तो बहुत बढ़िया, अगर किराये पर है तो उसके लिए हर महीने का किराया, बिजली बिल, स्टाफ की सैलरी और मार्केटिंग पर खर्चा करना पड़ेगा. मेडिकल स्टोर खोलने के लिए सबसे जरूरी चीज है ड्रग लाइसेंस .
आपका मेडिकल स्टोर तभी मान्य होगा, जब आपके पास ड्रग लाइसेंस हो. बहुत से लोग एक लाइसेंस से 2-3 मेडिकल स्टोर चलाते है, जो गैरकानूनी है. अगर आप पकड़े जाते है तो आपका ड्रग लाइसेंस रद्द हो सकता है.