{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mahmood Akram : 19 साल के इस लड़के को आती है 400 से ज्यादा भाषाएं, बनाया नया World रिकॉर्ड

 

Mahmood Akram : आज के समय में ज्यादातर लोगों को 2 या 3 भाषाएं आती है. हर भाषा को सिखने में कोई बुराई नहीं होती. आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे है जो सिर्फ 19 साल का है. हम बात कर रहे है महमूद अकरम (Mahmood Akram) की.  

महमूद चेन्नई  के रहने वाले है. महमूद ने 4 साल की उम्र में तमिल और अंग्रेजी भाषा बोलना शुरू कर दिया था. उसके बाद केवल 6 दिन में इंग्लिश में महारात हासिल कर ली थी.

जब महमूद 6 साल के हुए , तब उन्होंने वट्टेलुट्टु, ग्रंथ और अन्य प्राचीन तमिल लिपियों को पढ़ और अच्छे से समझ लिया था. महमूद भाषा बोलने के साथ-साथ उन्हें लिख भी लेता है. जब महमूद 8 साल के हुए तब तक वे 50 भाषाएं पढ़ और लिख लेता था.

महमूद ने इन भाषाओं को किताबों और कुछ ऑनलाइन वेबसाइट से सीखा, जिसके लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की.महमूद ने 8 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के बाइलिंगुअल टाइपिस्ट का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

महमूद को अब 400 भाषाएं आती है.  महमूद अकरम ने 10 साल की उम्र में   भारत के राष्ट्रगान को 20 भाषाओं में एक घंटे से कम समय में टाइप करके दुनिया का दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड और जर्मन यंग टैलेंट का अवॉर्ड  अपने नाम किया.