{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Lumpy Skin  Virus:  मध्य प्रदेश के पशुओं में बढ़ रही है ये बीमारी, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय 

 

Lumpy Virus in Animals : हाल ही में एक खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के पशुओं गाय, भैंसों में लम्पी वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लम्पी वायरस एक जानलेवा बीमारी है.

अगर सही समय पर पशुओं का उपचार नहीं किया गया तो इससे उनकी जान भी जा सकती है. अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं मिल पाया है. पशुओं का उनके लक्षण के आधार पर उपचार किया जा रहा है.

लम्पी वायरस (Lumpy Skin Disease Virus) एक संक्रामक रोग है जो खासतौर पर गाय और भैंस जैसे पशुओं में फैलता है. ये वायरस पशुओं को कमजोर कर देते है. संक्रमण की चपेट में आने पर पीड़ित पशु के शरीर पर गोल-गोल कठोर गांठें निकल आती हैं.

इसी के साथ पशुओं को तेज बुखार, आंख-नाक से पानी आना, लार का अधिक गिरना, थन सूज जाना और दूध की मात्रा कम होने लगती है. गंभीर स्थिति में पशु खाना-पीना भी छोड़ देता है और बहुत कमजोर हो जाता है.

ये वायरस मुख्य रूप से मच्छर, मक्खी और टिक (कीड़े) के जरिए एक पशु से दूसरे में फैलता है. संक्रमित पशु के संपर्क में आने वाले दूसरे पशु भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. बारिश के मौसम में ये वायरस (Lumpy Virus Infection) तेजी से बढ़ता है.

लम्पी वायरस से बचाने के लिए पशुओं को साफ-सुथरे और सूखे स्थान पर  रखें. उन्हें नियमित Lumpy Virus Vaccination कराना बेहद जरूरी है. मच्छर और मक्खियों से बचाने के लिए पशुओं पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना चाहिए.

पशु चिकित्सक लक्षणों के आधार पर दवाएं देते हैं जैसे बुखार और दर्द कम करने की दवा, एंटीबायोटिक, विटामिन और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले टॉनिक. सरकारी अस्पतालों में इलाज एवं टीकाकरण की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है.