{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को लगा बड़ा झटका, FPPAS और बढ़ी हुई दरों के साथ भरना पड़ेगा अब बिल

 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ प्रदेश में लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए झटका देने वाली खबर सामने आई है। प्रदेश के लगभग 65 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सितंबर महीने से एफपीपीएस और बढ़ी हुई दरों के साथ बिल का भुगतान करना होगा। जानकारी के अनुसार इस बार सितंबर महीने में प्रदेशभर के 65 लाख बिजली उपभोक्ताओं को डबल झटका लगेगा। क्योंकि प्रदेश में बिजली विभाग ने अगस्त से बिजली बिल हॉफ योजना में बिल हॉफ को कम कर दिया है। विभाग की तरफ से अब इसे 400 की जगह 100 यूनिट करने के बाद बिजली उपभोक्ताओं को 400 यूनिट की खपत करने पर हजार रुपए ज्यादा बिल का भुगतान करना पड़ेगा। इसके अलावा जुलाई के लिए तय किए गए एफपीपीएएस (FPPAS) का लगभग सात फीसदी तक अलग से बोझ पड़ेगा। सितंबर महीने में अगस्त के बिल का भुगतान जुलाई में की गई खपत पर एफपीपीएएस शुल्क और बढ़ी हुई दरों के साथ करना पड़ेगा। बता दें कि बीते दो साल से एफपीपीएएस शुल्क के नाम से हर माह बिजली उपभोक्ताओं को झटका ही लगता रहा है। 

बिजली उपभोक्ताओं को अब 400 यूनिट की खपत पर भरना पड़ेगा अतिरिक्त बिल

प्रदेश भर के 65 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सितंबर महीने से बिजली बिल के रूप में डबल झटका लगेगा। प्रदेश में अब 400 यूनिट की खपत पर ₹1000 प्रति बिजली बिल उपभोक्ताओं को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। इससे पहले बिजली बिल माफी योजना के तहत यह आधा ही देना पड़ता था।  इसके अलावा इस बार बिजली उपभोक्ताओं पर एफपीपीएएस शुल्क के रूप में अलग से भार बढ़ेगा। पहले एफपीपीएएस आधा लगने के कारण हजार रुपए बिल में कम हो जाते थे। लेकिन अब अगस्त से बिजली बिल हॉफ की सीमा को 400 की जगह सौ यूनिट करने के बाद 400 यूनिट की खपत करने वालों को सितंबर महीने में बिल भुगतान के दौरान हजार रुपए अतिरिक्त देने पड़ेंगे।