Lady Tarzan: स्वतंत्रता दिवस पर ये महिला करेगी राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज, लेडी टार्जन के नाम से जानते है लोग
Padma Shri Jamuna Tudu : पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है. इनकी रक्षा करना हमारा फर्ज है. आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे है जिन्होंने जंगल के पेड़ों को बचाने के लिए अपनी जान भी दाव पर लगा दी. हम बात कर रहे है लेडी टार्जन की.
हाल ही में लेडी टार्जन फिर से सुर्खियों में बनी हुई है. मशहूर पद्मश्री जमुना टुडू को ‘लेडी टार्जन’ के नाम से जाना जाता है. जमुना ने पर्यावरण संरक्षण में अपना खास योगदान दिया है. जमुना एक समय पर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती थी.
उनके पति भी राज मिस्त्री का काम करते थे. जमुना को पेड़-पौधों से बहुत प्यार था. इसलिए उन्होंने जंगलों को कटने से बचाने के लिए एक अनूठा अभियान चलाया. जमुना अकेले ही जंगलों में पेड़ काटने वालों को समझाती थी.
साथ ही पेड़ों के लिए जन जागरूकता अभियान चलातीं और वन माफियाओं का डटकर विरोध करती थीं. इसी के चलते जमुना पर कई बार जानलेवा हमला हुआ. लेकिन जमुना ने कभी हार नहीं मानी.
उनके इस साहस और अटूट समर्पण को देखते हुए उन्हें लोग ‘लेडी टार्जन’ कहने लगे. उसके बाद भारत सरकार ने जमुना को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया.
पद्मश्री जमुना टुडू को स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रिभोज के लिए महामहिम राष्ट्रपति ने आमंत्रित किया है.
इस विशेष आमंत्रण पत्र को भारतीय डाक विभाग ने नई दिल्ली से चाकुलिया तक विशेष व्यवस्था के तहत पहुंचाया. इस पत्र में लिखा गया है कि जमुना को 15 अगस्त की शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में होने वाले रात्रिभोज में शामिल होना है.